ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़बिलासपुर संभागराष्ट्रीय

बिलासपुर में रिटायर्ड अफसर की स्वीमिंग पूल में हार्ट अटैक से मौत

बिलासपुर. मुंगेली नाका स्थित नगर निगम के स्वीमिंग पुल संजय तरण पुष्कर के बाथरूम में रिटायर्ड अफसर की मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल डॉक्टर से जांच कराई. जांच करने के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है.

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सरजूबगीचा निवासी डीसी तिवारी (78) रिटायर्ड अफसर है. गुरुवार की सुबह 7 बजे वे संजय तरण पुष्कर स्वीमिंग पुल गए थे. इसी दौरान वे बाथरूम में प्रवेश किया. इस बीच अचानक अंदर से गिरने की आवाज आई. जिसे सुनकर आसपास मौजूद लोगों ने दौड़कर गए. तब डीसी तिवारी बेहोशी की हालत में मिले. फिर उसे तत्काल उठाकर बाहर निकाले. इसके बाद डॉक्टर बुलाकर जांच कराई गई. तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक आने से डीसी तिवारी की मौत हुई है. डीसी तिवारी 35 साल से स्वीमिंग पुल के सदस्य थे.

What's your reaction?

Related Posts