
जशपुरनगर: बुधवार को तड़के 5 बजे के आसपास मुखबिर की सूचना पर जशपुर पुलिस ने एक बार फिर 10 मवेशियों को तस्करों के चंगुल से आजाद कराया, जिन्हें तस्कर पिकअप वाहन में भरकर झारखंड की ओर लेकर जा रहे थे. घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को प्रात: लगभग 5 बजे पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि, जशपुर-झारखंड सीमा से लगे ग्राम डड़गांव में अज्ञात आरोपी अपने पिकअप वाहन क्र जेएच 01 एफ एम 4170 में तिरपाल ढंककर क्रूरतापूर्वक मवेशियों की तस्करी करते हुए झारखंड की ओर ले जा रहा हैं.
इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा चौकी प्रभारी मनोरा सउनि जयसिंह मिर्रे के नेतृत्व में टीम गठित कर तत्काल दल-बल के साथ उक्त वाहन का पीछा करने हेतु रवाना किया गया. तस्करी कर रहे पिकअप वाहन के चालक ने पुलिस के आने की भनक पाकर अपने वाहन को तेज गति से दौड़ाने लगा, इससे उसका वाहन से नियंत्रण हट गया एवं पिकअप खेत में जाकर पलट गया. पुलिस का पीछा करने पर वह अपने वाहन को वहीं खेत में छोड़कर फरार हो गया.
पुलिस द्वारा उक्त पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर ट्राली को खुलवाया गया जिसमें 10 नग गौवंश सही सलामत पाए गए एवं 2 नग मवेशियों की मौत हो गई थी. उक्त गौवंश को जप्त कर पोरतेंगा के गोठान में सुरक्षार्थ रखवाया गया है. चौकी मनोरा में पशु तस्करी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है. फरार आरोपी के संबंध में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं, जल्द ही वे सलाखों के पीछे होंगे.
जशपुर पुलिस के दबाव में मवेशी तस्करी के फरार आरोपियों के द्वारा सरेंडर करने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में थाना कुनकुरी के पशु तस्करी के फरार आरोपी लालखान उम्र 46 वर्ष निवासी गोविन्दपुर थाना जारी जिला गुमला झारखंड ने 29 जुलाई को कुनकुरी न्यायालय में सरेंडर करने पर पुलिस द्वारा गिरतारी कार्यवाही किया गया है. इसी तरह तबारक खान उम्र 32 साल निवासी डड़गांव चौकी मनोरा एवं उसका साथी शाहिद खान उम्र 40 साल निवासी गोविन्दपुर थाना जारी जिला गुमला झारखंड जो पिछले वर्ष से मवेशी तस्करी के उक्त प्रकरण में फरार चल रहे थे, 30 जुलाई को कुनकुरी न्यायालय में सरेंडर करने पर स्थाई वारंट तामील किया गया.