मुस्लिम शिव भक्त आस मोहम्मद कांवड़ लेकर, 45 KM पैदल चलकर शिवलिंग पर चढ़ाया गंगा जल
श्रावण मास में कांवड़ लेकर आने का विशेष महत्व है. दूरदराज से भक्त कांवड़ लेकर आते हैं. इसी कड़ी में पहली बार अलीगढ़ के जौहाराबाग निवासी आस मोहम्मद भी रविवार को रामघाट, बुलंदशहर कांवड़ लेकर पहुंचे. जहां से गंगाजल लेकर प्राचीन खेरेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया. भगवान शिव के एक मुस्लिम भक्त आस मोहम्मद खान ने पवित्र गंगा जल लेकर 45 किमी पैदल चलकर ‘शिवलिंग’ पर चढ़ाया. उन्होंने कहा कि वह पिछले 20 सालों से भगवान शिव की पूजा कर रहे हैं.
दोदपुर जौहराबाग निवासी आस मोहम्मद ने बताया कि वह पहली बार कांवड़ लेने आए हैं. उनके तमाम दोस्त हैं जो हर साल कांवड़ लेकर आते हैं. उनसे ही प्रभावित होकर इस बार यह नेक कार्य करने का फैसला लिया. उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म में नफरत के लिए कोई स्थान नहीं है. हर धर्म में नेक कार्य, प्रेम, सौहार्द का ही जिक्र आता है. इंसानों को मजहब न बांटा जाए. यह उनका व्यक्तिगत फैसला है, इससे किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए.
उधर, पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने बताया कि बड़ी खुशी की बात है कि अलीगढ़ के मुस्लिम भाई आस मोहम्मद कांवड़ लेकर जलाभिषेक किया. हमारे द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा.