छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू: मृतक का परिवार भी चपेट में, 4 पॉजिटिव
बिलासपुर. शहर में स्वाइन फ्लू थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्वाइन फ्लू से रविवार को एक वृद्ध की मौत हुई थी. मृतक का परिवार भी इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आ गया है. सोमवार को पत्नी और 3 बेटे की रिपोर्ट स्वाइन फ्लू पॉजिटिव आई है. जिले में 9 एक्टिव केस है. इसमें से 4 मरीजों का अपोलो हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. एक पीड़ित की हालत गंभीर है.
सिम्स स्थित माइक्रोबायोलॉजी विभाग में भेजा गया था. सोमवार को आई रिपोर्ट में मृतक की पत्नी और 3 बेटों की रिपोर्ट स्वाइन फ्लू पॉजिटिव आई है. चारों सदस्यों की हालत सामान्य है. स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें होम आइसोलेट कर दिया है. वहीं विभाग की टीम अब उनके संपर्क में आए लोगों की जानकारी एकत्र कर रही है. स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए उनका भी टेस्ट किया जाएगा. इधर बिलासपुर में 9 एक्टिव केस है. इसमें से 4 मरीजों का अपोलो हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. 5 मरीज होम आइसोलेट हैं.
कहां-कहां मिले मरीज
जिले में स्वाइन फ्लू के अब तक 10 मरीज मिल चुके हैं. इसमें से एक वृद्ध दम तोड़ दिया था. जिले के बिजौर, चकरभाटा कैम्प बोदरी, छोटी कोनी, देवरीखुर्द हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, कोटा के ग्राम छतौना और शंकर नगर में स्वाइन फ्लू के मरीज मिल चुके हैं.