राष्ट्रीयट्रेंडिंग

अयोध्या में मोदी-योगी की तारीफ करने पर दिया तीन तलाक

बहराइच के जरवल रोड थाना क्षेत्र के मोहल्ला सराय निवासी एक महिला को अयोध्या में हुए विकास कार्य पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करना भारी पड़ गया.

तारीफ सुनकर गुस्साए पति ने महिला को तीन तलाक दे दिया. यही नहीं उसके चेहरे को चूल्हे पर पक रही दाल फेंक कर झुलसा दिया.

कार्रवाई न होने पर महिला ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई तो पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद भेजा. इसके बाद जरवलरोड थाना पुलिस ने ससुराल वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया.

बहराइच के जरवलरोड थाने के मोहल्ला सराय निवासी मोहम्मद शरीफ की पुत्री मरियम का निकाह 13 दिसंबर 2023 को अयोध्या के शहर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली दरवाजा निवासी अरशद पुत्र इस्लाम से हुई थी. शादी के बाद अयोध्या आई मरियम जब शहर घूमने निकली तो उसे यहां का बदला नजारा बेहद पसंद आया. मरियम ने इसके लिए मोदी और योगी सरकार के काम की तारीफ कर दी. लेकिन यह बात उसके शौहर अरशद को नागवार गुजरी.

अरशद उसे तत्काल उसके मायके बहराइच छोड़ आया. बार-बार कहने पर भी उसे अपने घर नहीं ले आया. मरियम ने बताया कि रिश्तेदारों के हस्तक्षेप के बाद जब दोबारा ससुराल आई तो अरशद ने पांच अगस्त को मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री मोदी को अपशब्द कहना शुरू कर दिया. कहा मोदी-योगी की वजह से तुम लोगों का दिमाग खराब है. इतना कहकर उसने तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया. यही नहीं सास, ननद व देवर के ललकारने पर मेरा गला दबाकर मारने की कोशिश की. साथ में चूल्हे पर रखी खौलती दाल मेरे चेहरे पर फेंक दी. उसकी चीख सुनकर कुछ लोगों ने उसे घर से बाहर निकाला. उसके परिजनों से सम्पर्क किया. इसके बाद वह बहराइच आई और अपना इलाज कराया.

अयोध्या से बहराइच तक दौड़ाती रही पुलिस

मरियम के मुताबिक वह जरवलरोड थाने गई तो उसे अयोध्या जाने को कहा गया. परिजन उसे अयोध्या की नगर कोतवाली ले गए, तो जरवलरोड जाने को कहा गया. पीड़िता ने 18 अगस्त को मुख्यमंत्री को आईजीआरएस से अपनी शिकायत भेजी. मामला चर्चा में आने के बाद जरवलरोड पुलिस ने परिजनों को एफआईआर के लिए तहरीर लाने को हरी झंडी मिली. इसके बाद पुलिस ने मेडिकल के लिए उसे मुस्तफाबाद सीएचसी भेजा. सीएचसी अधीक्षक डॉ. कुंवर रितेश ने इसकी पुष्टि की.

हत्या की धमकी देकर हलाला का दबाव

मरियम ने 18 अगस्त को सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में बताया कि उस दिन मेरा गला दबाकर मेरी हत्या की कोशिश की गई. मैं बेहोश हो गई. किसी तरह से पड़ोसियों की मदद से जान बचा पाई. मरियम का यह भी आरोप है कि मेरे पति का एक रिश्तेदार उसे फोन कर हलाला करवा के कुछ पैसे का इंतजाम करने का दबाव बना रहा है. उसका यह भी आरोप है कि रिश्तेदार ऐसा न करने पर उसकी हत्या हो जाने की बात भी कह रहा है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button