ब्रेकिंग खबरें

अंतराष्ट्रीयट्रेंडिंग

चोर को पसंद की किताब दिखी तो पढ़ने बैठ गया, पकड़ा गया

रोम. इटली की राजधानी रोम में चोर की दिलचस्प दास्तां सामने आई है. बालकनी के रास्ते एक घर में चोरी करने गए शख्स को ग्रीक पौराणिक कथा वाली किताब ‘द गॉड्स एट सिक्स ओ क्लॉक’ दिखी तो वह पढऩे बैठ गया. इस बीच 71 वर्षीय मकान मालिक की आंख खुल गई और उसने पुलिस को फोन कर दिया. 38 वर्षीय चोर बालकनी से भाग रहा था, तभी पुलिस ने पकड़ लिया. हालांकि उसने पुलिस को बताया कि किसी से मिलने आया था, लेकिन गलत घर में घुस गया.

लेखक ने कहा, उसे पुस्तक देना चाहता हूं : जब पुस्तक के लेखक जियोवानी नुची को पता लगा कि चोर पकड़े जाने से पहले उसकी किताब को पूरा नहीं पढ़ पाया, तो उन्होंने उसे किताब भेंट करने की इच्छा जताई. नुची ने कहा, मैं चाहता हूं कि वह इसे पूरा पढ़े, क्योंकि उसे किताब पढ़ते वक्त गिरफ्तार कर लिया गया था. पुस्तक में एक अवास्तविक कहानी है, लेकिन मानवता से भरपूर है. चोर के पास एक बैग भी था, जिसमें दूसरे घर से चुराए हुए महंगे कपड़े थे.

What's your reaction?

Related Posts