
मिलाई. भिलाई नगर थाना अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा के लॉकर से 40 तोला सोना के जेवर गायब हो गए। प्रार्थी और बैंक अधिकारियों से पूछताछ में ज्वेलरी के गबन की बात सामने आई है। लॉकर होल्डर की शिकायत पर पुलिस ने बैंक ऑफ बड़ौदा प्रबंधन के खिलाफ धारा 316 (4) बीएनएस का दर्ज कर विवेचना में लिया है।
सेक्टर 5 निवासी दरोगा सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका सिविक सेंटर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में वर्ष 1991 में लॉकर है। अपने लॉकर नंबर 697 में उसने परिवार का 40 तोला सोना तीन अलग-अलग पोटलियों में रखा था। लॉकर रूम की छत में सीपेज आने से उसके लॉकर में लगातार पानी टपक रहा था। इसलिए लॉकर खोलने में परेशानी होती थी। यह बात उसने पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में बैंक मैनेजर अनिता कोरेटी को बताई। इस पर मैनेजर ने उसे अस्थाई रूप से लॉकर नंबर 547 दिया। पुराने लॉकर को ठीक कराने उसकी चाबी अपने पास रख ली। इस साल 17 जनवरी को मैनेजर अनिता ने उसे कॉल करके लॉकर ठीक होने की जानकारी दी। इसके बाद उसने अपने पुराने लॉकर में सामान दोबारा शिफ्ट कर दिया। बीते 22 अप्रैल को जब उसने लॉकर खोला तो उसमें से दो पोटली में रखा समान गायब पाया। केवल एक पोटली रखी थी। इस पर उसने मामले की एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई।