छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों से सात महीने में 4084 लोगों की गई जान

रायपुर: प्रदेश में सड़क हादसा में इजाफा होने के साथ ही मौत और घायल होने वालों की संया में 7.93 फीसदी का इजाफा हु्आ है. पिछले 7 महीनों में 1 जनवरी से 31 जुलाई तक 88156 सड़क हादसों में 4084 मृत्यु और 7539 घायल हुए है. सड़क हादसे में 7.93, मृत्युदर में 7.14 और घायलों की संया में 1.66 फीसदी का इजाफा हुआ है.
इसे रोकने और ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले 3 लाख 50836 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15 करोड़ 73 लाख 90908 रूपए का जुर्माना वसूली की गई है. एडीजी ट्रैफिक नेहा चंपावत ने पीएचक्यू में सड़क हादसों को रोकने और इंटीग्रेटेड रोड़ एक्सीडेंट डाटाबेस (आईआरएडी) को लेकर गुरुवार को वर्चुअल समीक्षा की.
इस दौरान उन्होंने सड़क हादसों का विश्लेषण कर हिट एंड रन के प्रकरणों में पीड़ित के परिजनों को क्षतिपूर्ति राशि दिलाने और निर्धारित समयावधि में इसका निराकरण करने के निर्देश दिए. इस दौरान भारत सरकार के नए कानून न्याय संहिता, नागरिक सुरक्षा संहिता, साक्ष्य अधिनियम 2023 के प्रावधानों के संबंध में जानकारी दी गई. समीक्षा बैठक में एआईजी ट्रैफिक संजय शर्मा सहित सभी जिलों के ट्रैफिक पुलिस के एएसपी, डीएसपी, ट्रैफिक प्रभारी, पर्यवेक्षण अधिकारी शामिल हुए.