अंतराष्ट्रीयट्रेंडिंगराष्ट्रीय

IPL फाउंडर ललित मोदी से बोले विजय माल्या; हम दोनों के साथ गलत हुआ…

हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बताया कि माल्या की 14 हजार करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को वापस कर दी गई है, जिसमें भगोड़े कारोबारी विजय माल्या भी शामिल था, माल्या ने मोदी से कहा कि ‘दोनों के साथ देश में अन्याय हुआ.’

ललित मोदी ने X पर लिखा, “मेरे दोस्त विजय माल्या को जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं. जीवन में उतार चढ़ाव आते ही रहते हैं और हम दोनों ने ही इन्हें देखा है. यह समय भी गुजर जाएगा. आने वाला साल आपका हो और आप खुशी और प्रेम से घिरे रहें.” माल्या ने जवाब दिया, “बहुत धन्यवाद मेरे दोस्त… हम दोनों के साथ ही उस देश में गलत हुआ है, जहां हमने योगदान देने की कोशिश की.’

https://twitter.com/LalitKModi/status/1869482202846892045?t=TtfWahr3lCIYYSiAhDythg&s=08

खास बात है कि माल्या ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर खुद को ‘भारत सरकार का लक्षित शिकार’ बताया है.

सरकार पर साधा निशाना

सीतारमण के दावे के जवाब में माल्या ने लिखा, “ट्रिब्यूनल ने किंगफिशर एयरलाइन्स का कर्ज 6203 करोड़ रुपये तय किया है, जिसमें 1200 करोड़ रुपये का ब्याज शामिल है. वित्त मंत्री ने संसद में घोषणा की है कि ईडी बैंक के जरिए 6203 करोड़ रुपये के कर्ज पर मुझसे 14 हजार 131 करोड़ रुपये की वसूली की गई है और मैं अभी भी आर्थिक अपराधी हूं. मैं राहत पाने का हकदार हूं और मैं इसके लिए प्रयास करूंगा जब तक ED और बैंक यह साफ नहीं कर देते कि कैसे मुझे कर्ज का दोगुना भुगतान किया गया है.

सरकार क्या बोली

सीतारमण ने मंगलवार को लोकसभा में चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि ED ने पीड़ितों या सही दावेदारों को 22,280 करोड़ रुपये की संपत्ति वापस कर दी है और आर्थिक अपराधियों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. सीतारमण ने कहा कि भगोड़े विजय माल्या की 14,131.6 करोड़ रुपये की संपत्ति सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को वापस कर दी गई है.

उन्होंने कहा कि नीरव मोदी मामले में निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को 1,052.58 करोड़ रुपये की संपत्ति वापस दी गई है, जबकि मेहुल चोकसी मामले में 2,565.90 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है और नीलाम कर दी जाएगी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button