क्या भारत में होली पर दिखेगा ब्लड मून का नजारा

इस साल का पहला चंद्र ग्रहण होली पर लग रहा है. 14 मार्च को लगने वाला ग्रहण पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा. इसके अलावा ग्रहण वाले दिन ब्लड मून भी होगा. इस दिन के चंद्रमा को ब्लड मून इसलिए कहते हैं क्योंकि इस दिन धरती सूर्य और चंद्रमा के पास से गुजरती है और सूर्य की रौशनी क्रीमसन और कॉपर कलर की हो जाती है. लेकिन आपको बता दें कि भारत में यह ब्लड मून नहीं दिखेगा. यह ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, अफ्रीका, पैसेफिक, नॉर्थ और साउथ अमेरिका में दिखाई देगा. आपको बता दें कि इस बार फाल्गुन पूर्णिमा के दिन 13 और 14 मार्च की रात को चंद्र ग्रहण होगा. यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. ये ग्रहण अमेरिका में, वेस्ट यूरोप में, पैसेपिख, वेस्ट अमेरिका में दिखाई देगा. भारत के समय के अनुसार ग्रहण 10.39 मिनट पर शुरू होगा और दोपहर में 2.18 मिनट तक रहेगा.
जानें सूतक लगेगा या नहीं
भारत में 13 मार्च को होलिका दहन और 14 मार्च को रंगों की होली होगी. ऐसे में इस पूर्ण चंद्र ग्रहण का प्रभाव भारत पर नहीं होगा, क्योंकि जिस समय ग्रहण होगा, उस समय यहां दिन हो रहा होगा. जब ग्रहण जिस देश में दिखाई न दे तो उस ग्रहण का प्रभाव नहीं माना जाता है. इस ग्रहण का धार्मिक प्रभाव तो नहीं होगा, लेकिन ज्योतिषीय प्रभाव होगा. विभिन्न राशियों पर इस ग्रहण का प्रभाव होगा. लेकिन इस ग्रहण का सूतक नहीं लगेगा.
भारत में चंद्र ग्रहण का समय- सुबह 09 बजकर 27 मिनट पर भारतीय समयानुसार उपछाया ग्रहण प्रारंभ होगा और सुबह 10 बजकर 39 मिनट पर आंशिक और सुबह 11 बजकर 56 मिनट पर पूर्ण चंद्र ग्रहण समाप्त होगा.