तकनीकीट्रेंडिंग

नए अवतार में आई स्कोडा कुशाक

हाल ही में स्कोडा ने अपनी 5 सेफ्टी रेटिंग वाली लोकप्रिय एसयूवी कुशाक में मॉडल इयर 2025 के अपडेट के साथ इसे लॉन्च किया है. अगर आप स्कोडा कुशाक खरीदने का मन बना रहे हैं, तो इसके नए मॉडल इयर 2025 के बारे में भी जानें. इसमें कई ऐसे फीचर हैं, जो आपको खुश कर देंगे. स्कोडा ने अपनी इस लोकप्रिय एसयूवी में कुछ शानदार अपडेट किए हैं, लेकिन इसके साथ ही कीमतों में 69,000 रुपये तक की बढ़ोतरी भी हुई है.

नहीं बदला दमखम

इंजन और परफॉर्मेंस में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 115 बीएचपी की पावर और 178 एनएम का टॉर्क बनाने में सक्षम है. इसमें मिलने वाला 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 150 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क बनाने में सक्षम है. इसमें 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के विकल्प खरीदार को मिलते हैं.

क्या हैं फीचर्स

कुशाक के शुरुआती ट्रिम से ही कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं. इस तरह एंड्रॉइड ऑटो और एपल कार प्ले अब कुशाक की पूरी रेंज में मानक फीचर होंगे. कुशाक ओनिक्स में अब 16 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं, जिसके कारण कीमत में 10,000 रुपये की वृद्धि हुई है. कुशाक सिग्नेचर वेरिएंट में, इसके टॉप के वेरिएंट से कुछ अच्छे फीचर्स लिए गए हैं. इसमें पहले 16 इंच के अलॉय व्हील्स थे, लेकिन अब इसमें व्हील 17 इंच के मिलेंगे. सनरूफ भी इसमें एक और शानदार फीचर है. रियर फॉग लाइट्स दी गई हैं. ऑटो डिमिंग आईआरवीएम (इंसाइड रियर व्यू मिरर) और रेन सेंसिंग वाइपर्स भी इस वेरिएंट के नए फीचर हैं.

कुछ वेरिएंट हुए बंद

ओनिक्स 1.0-लीटर मैनुअल और सिग्नेचर 1.5-लीटर ऑटोमैटिक वेरिएंट को बंद कर दिया गया है, साथ ही वर्तमान सिग्नेचर वेरिएंट को ज्यादा प्रीमियम बनाया गया है.

क्या हैं कीमतें

स्कोडा कुशाक की रेंज में शुरुआती कीमत अब 10.99 लाख (एक्स शोरूम) रुपये है. वहीं सिग्नेचर वेरिएंट का मैनुअल संस्करण लेते हैं, तो 14.88 लाख रुपये एक्स शोरूम होगा.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button