
गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पति-पत्नी के बीच दूरियां बढ़ गईं. वह हमेशा अपनी पत्नी से दूर भागता रहता था. महिला को हमेशा अपने पति की ये बात खलने लगी थी. उससे बर्दाश्त नहीं हुआ, तो उसने पूछने की कोशिश की. वह कभी उसे सच नहीं बताता था, हमेशा कोई न कोई बहाना बनाता रहता था. अचानक महिला नाराज हुई और उसने पूछा- आखिर बात क्या है? गुस्से में युवक ने जब महिला को असलियत बताई तो वह उदास हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि सन्नाट पसर गया.
गाजियाबाद लोनी थाना इलाके की मुस्तफाबाद कालोनी में आपसी विवाद में पति ने पत्नी को पेट्रोल डालकर जान लेने का प्रयास किया. आग में झुलसे जाने की वजह से महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पति के दूसरी शादी करने की बात को लेकर हमेशा दंपति के बीच विवाद होता रहता था. इसी को लेकर रविवार को भी दोनों के बीच विवाद हुआ. जिसमें आरोपी पति ने महिला को जिंदा जलाने की कोशिश कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया.
मामले में एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया दिनांक 16 मार्च 2025 को उत्तर प्रदेश के लोनी थाना इलाके से यह घटना सामने आई है. लोनी के मुस्तफाबाद इलाके में एक महिला को उसके ही पति ने पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. घटना करीब शाम 5 बजकर 45 मिनट पर हुई, जब 25 वर्षीय सादिया को गंभीर हालत में मोहल्ले के लोग थाना लोनी लेकर पहुंचे. स्थानीय लोगों के मुताबिक, पीड़िता सादिया पर उसके पति आरिफ ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई.
सूचना मिलते ही पुलिस ने बिना किसी देरी के सादिया को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने बताया कि पीड़िता की लोअर बॉडी का करीब 40 से 45 प्रतिशत हिस्सा जल चुका है. हालत गंभीर देखते हुए उसे तुरंत जीटीबी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं, पीड़िता के भाई की दी गई तहरीर के आधार पर थाना लोनी में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी पति आरिफ को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.