ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़

77th Republic Day: राज्यपाल रमेन डेका ने फहराया तिरंगा, परेड की ली सलामी

77th Republic Day: रायपुर. छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने 77वें गणतंत्र दिवस पर रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके बाद उन्होंने परेड की सलामी ली. राज्यपाल ने प्रदेश के सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं.

गणतंत्र दिवस के इस समारोह में देश की सुरक्षा, अनुशासन और एकता की झलक देखने को मिली. पुलिस परेड ग्राउंड में भव्य परेड का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 17 टुकड़ियां शामिल रहीं.

परेड में सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत-तिब्बत सीमा बल (ITBP), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), सशस्त्र सीमा बल (SSB) और उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम विशेष आमंत्रित के रूप में शामिल हुई.

इसके अलावा छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की पुरुष और महिला टुकड़ियां, छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान, जेल पुलिस, नगर सेना की पुरुष और महिला टुकड़ियां, एनसीसी के बॉयज और गर्ल्स भी परेड का हिस्सा बने.

पुलिस डॉग स्क्वायड लोगों के लिए खास आकर्षण रहा. समारोह के दौरान स्कूली बच्चों ने अलग-अलग थीम पर सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए.

इस मौके पर राज्यपाल ने बेहतरीन और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस के अधिकारियों और जवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

What's your reaction?

Related Posts