Durg News: दुर्ग. पत्नी की गला रेतकर मौत के घाट उतारने वाले आरोपी पति लोकेश देवांगन उर्फ लोकेश्वर को पुलिस ने चार साल के बाद गिरफ्तार किया. आरोपी लोकेश हत्या के बाद नागपुर भाग गया था. जहां दाढ़ी और बाल को बढ़ा लिया. जिससे पुलिस उसे पहचान नहीं पाए. इसके बाद वह नागपुर, बिलासपुर, रायपुर में घुम-घुमकर राजमिस्त्री का काम कर रहा था. शुक्रवार को वह अपने परिवार से मिलने शारदापारा पहुंचा. इसकी भनक पुलिस को लग गई. शारदा पारा तालाब के पास उसकी घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया.

जामुल टीआई याकुब मेनन ने मीडिया को बताया कि 26 मई 2019 की घटना है. कैंप-2 शारदापारा निवासी आरोपी लोकेश देवांगन ने अपनी पत्नी रजनी देवांगन की गला रेता और उसकी पहचान को छुपाने चेहरे को वजनी पाइप से मार कर क्षत विक्षत कर दिया था. इसके बाद अपने भतीजा सूरज देवांगन के साथ मिलकर शव को बोरा में भरा और उसे फौजी नगर पुलिया के पास नाला में फेक दिया था. सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन लोकेश फरार था. पुलिस ने बताया कि आरोपी अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था. पुलिस की पूछताछ में आरोपी लोकेश ने बताया कि उसे उसकी पत्नी रजनी का दूसरे अवैध संबंध था. उसे किसी गैर मर्द के साथ बातचीत करते पकड़ लिया था. उसे मना करता था, लेकिन वह नहीं मानती थी. इस लिए उसे रास्ते से हटाने यह कदम उठाया.



















