
दक्षिणी दिल्ली के सीआर पार्क थाना पुलिस ने तकरीबन 24 घंटे के अंदर कुत्ता चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कुत्ता चोरी होने का सीसीटीवी फुटेज लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. सीसीटीवी फुटेज 17 फरवरी दोपहर 3 बजे के आसपास का है. जिसमें देखा जा रहा है कि एक काले कपड़ों में कंधे पर बैग लिए शख्स कुत्ते को चोरी करने के लिए पीछे की तरफ भाग रहा है. आखिर में कुत्ते को चुरा कर उसे बैग में डाल लेता है. इसके बाद से वह मौके से रफूचक्कर हो जाता है.
सीआर पार्क निवासी श्रुति द्विवेदी ज्योतिषी हैं. पुलिस के अनुसार, शुक्रवार दोपहर में श्रुति ने अपने कुत्ते के खो जाने की शिकायत दी. सीआर पार्क थाने के एसएचओ रितेश शर्मा ने अपनी टीम ने साथ आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए. करीब 150 सीसीटीवी फुटेज देखी गईं. एक सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति कुत्ता चोरी करते हुए नजर आया और पुलिस ने उसे पकड़ लिया. आरोपी धर्मेंद्र ने पूछताछ में बताया कि उसने दो हजार रुपये में कुत्ते को बेच दिया. इसके बाद पुलिस ने कुत्ता खरीदने वाले के घर उसे सकुशल बरामद कर लिया. बवाना का रहने वाला धर्मेंद्र एक सोसाइटी में सुरक्षा गार्ड है. श्रुति ने पुलिस टीम की काफी सराहना की है.
आपके काम की खबरें
- छत्तीसगढ़ में यहां कीचड़ से होता है बारातियों का स्वागत, खेली जाती है अनोखी होली
- CG Liquor Scam: कवासी लखमा के खिलाफ ED ने पेश किया चालान, अनवर ढेबर समेत इन्हें बनाया आरोपी
- PM Modi Visit CG: 24 को राष्ट्रपति और 30 मार्च को पीएम मोदी आएंगे
- CG का मौसम: बिलासपुर-रायपुर संभाग में लू जैसे गर्मी के तेवर, मार्च के पहले पखवाड़े में 40 डिग्री के पास पहुंचा पारा
- Holi Gifting idea: होली पर गिफ्ट करें 6000mAh बैटरी वाले दमदार फोन