अभिनेता अमिताभ बच्चन गोवा में होने वाले राष्ट्रीय खेल 2023 के थीम गीत के लिए अपनी आवाज देंगे.
राज्य के खेल मंत्री गोविंद गौडे ने सोमवार को कहा कि अमिताभ बच्चन बिना कोई शुल्क लिए थीम गीत के लिए सहमत हो गए हैं. गौडे ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत बच्चन को धन्यवाद देते हुए एक औपचारिक पत्र लिखेंगे. राष्ट्रीय खेल इस साल नवंबर के दौरान गोवा में होने वाले हैं. राज्य ने पहले ही राष्ट्रीय खेलों के लिए शुभंकर लॉन्च कर दिया है. बता दें कि गोविंद गौडे ने शनिवार को मुंबई में अमिताभ बच्चन से मुलाकात की थी और उन्हें थीम गीत के लिए आवाज देने के लिए आमंत्रित किया था.