देहरादून. साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को बेटे के एक्सीडेंट की झूठी सूचना देकर 6.40 लाख रुपये की चपत लगा दी. पीड़ित से एक्सीडेंट के बाद समझौता कराने के नाम पर रकम ली गई. इस मामले में वसंत विहार थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार, रुद्रमणि निवासी कालिंदी एन्क्लेव ने तहरीर में बताया कि उनको सात अगस्त को अनजान नंबर से कॉल आई. फोन करने वाले ने बताया कि उनके बेटे के वाहन का दूसरे वाहन से एक्सीडेंट हो गया है. इस दौरान एक युवक ने रुद्रमणि का बेटा बनकर रोते हुए बात की, जिससे रुद्रमणि को यकीन हो गया कि उनके ही बेटे का एक्सीडेंट हुआ है. आरोप है कि फोन करने वाले ने इस मामले में समझौता कराने के लिए रुपये की डिमांड की. इसके बाद रुद्रमणि ने पहले तो पांच लाख दिए और बाद में 1.40 लाख रुपये का भी भुगतान कर दिया. लाखों की रकम ट्रांसफार होने के बाद उन्होंने बेटे को कॉल की तो उसने बताया कि उसका कोई एक्सीडेंट नहीं हुआ है.