ट्रेंडिंगमनोरंजन

सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी के मानसून में वो दिलकश नजारे

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में स्थित पचमढ़ी एक बहुत ही लोकप्रिय हिल स्टेशन है, जो पूरी दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. यह ऐसी जगह है, जहां किसी भी समय जाया जा सकता है. खासकर मानसून में तो यहां का नजारा और भी दिलकश हो जाता है. सतपुड़ा की रानी के नाम से मशहूर पचमढ़ी में गुफा से लेकर झरनों तक का अपना एक आकर्षण है.

सतपुड़ा की खूबसूरत पहाड़ियों के मध्य में स्थित है, शायद इसीलिए इसे ‘सतपुड़ा की रानी’ की भी संज्ञा दी जाती है. ख़ूबसूरत घने जंगल, सुंदर झरने, स्वच्छ जल के तालाब, औपनिवेशिक शैली की झलक दिखाते आकर्षक चर्च…पचमढ़ी में पर्यटन की दृष्टि से देेखें, तो काफी कुछ है देखने के लिए. यहां ऐतिहासिक महत्व की बहुत सारी गुफाएं भी हैं, जिन्हें देखना पर्यटकों के लिए किसी रोमांच से कम नहीं है. अगर आप घूमने की योजना बना रहे हैं, तो पचमढ़ी की यात्रा के बारे में जरूर सोचिएगा. यहां की कुछ खास जगहें हैं, जिन्हें आप देख सकते हैं, जैसे-

आकर्षित करती है पांडव गुफा

ऐसी मान्यता है कि महाभारत काल के दौरान यह पांडवों ने आश्रय लिया था. इस जगह पर एक बहुत बड़ी चट्टान को काटकर गुफा बनाई गई है, जिसमें पांचों पांडव के अलग-अलग कक्ष है. गुफा के अंदर पत्थर के स्तंभ पर कई तरह की खूबसूरत डिजाइन बनाए गए हैं. गुफा के ठीक सामने खूबसूरत फूलों का एक उद्यान भी है, जिससे गुजरते हुए पांडव गुफा तक जाना होता है.

अप्सरा विहार में तैराकी

पांडव गुफा से कुछ ही दूरी पर स्थित एक बहुत ही खूबसूरत झरना है अप्सरा विहार, जो दूर से ही लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता जान पड़ता है. तकरीबन 30 फीट की ऊंचाई से गिरता पानी हर किसी का मन मोह लेता है. यह झरना प्राकृतिक रूप से बहुत सुंदर है और ऊंचाई से गिरने के पश्चात छोटे पुल का निर्माण करता है.

अगर आपको तैराकी व डाइविंग का शौक है, तो इसका आनंद यहां उठाया जा सकता है. ऐसा कहा जाता है कि ब्रिटिश शासन के दौरान ब्रिटिश महिलाएं इस कुंड में स्नान करने आती थीं. स्थानीय लोग उनकी ख़ूबसूरती को देखकर आकाश से उतरी हुई परी समझते थे, इसलिए इसका नाम अप्सरा विहार पड़ गया.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button