फिर से बढ़ रहा कोविड का खतरा

दुनियाभर पिछले महीने में कोविड-19 के नए मामलों में 80 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इससे साफ है फिर से पूरी दुनिया में कोविड-19 का खतरा बढ़ रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शनिवार को यह जानकारी दी.
डब्ल्यूएचओ ने मई में कहा था कि कोविड अब वैश्विक स्वास्थ्य आपात नहीं है, लेकिन संगठन कोरोना वायरस के मामलों की वृद्धि पर चेतावनी दी. संगठन ने कहा कि इस संक्रमण से लोगों की मृत्यु की भी आशंका है. इस साप्ताहिक आंकड़ों में संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने कहा कि देशों में 10 जुलाई से छह अगस्त तक करीब 15 लाख कोरोना के नए मामलों की पुष्टि हुई है, जो पिछले 28 दिनों की तुलना में 80 प्रतिशत अधिक है.
इन देशों में मामले बढ़े डब्ल्यूएचओ ने कहा कि कई नए मामले पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में आए, जहां संक्रमण में 137 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और जापान सहित उत्तरी गोलार्ध के कई देशों में कोविड के मामलों में वृद्धि देखी गई है.
देश में कोविड-19 के 38 नए मरीज मिले
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 38 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 1,487 रह गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी मिली. शनिवार किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 5,31,920 है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक भारत में कोविड-19 से अब तक संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 4.49 करोड़ हो गई है.