अंतराष्ट्रीयअन्य खबरट्रेंडिंग

बंकर से भी मजबूत अमेरिकी राष्ट्रपति की कार ‘द बीस्ट’

भारत जी-20 सम्मेलन की मेजबानी के लिए तैयार है. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन आज भारत पहुंचेंगे. उनकी सुरक्षा में भारत की सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के लगभग 100 से ज्यादा स्पेशल कमांडो तैनात रहेंगे. बाइडेन के काफिले में 50 से ज्यादा वाहनों के शामिल होने की उम्मीद है. इसी में राष्ट्रपति की बंकर से भी मजबूत कार ‘द बीस्ट’ भी शामिल होगी, जिसे दुनिया की सबसे मजबूत और सुरक्षित कार माना जाता है.

कार की बॉडी स्टील, टाइटेनियम, एल्यूमिनियम और सेरिमिक से तैयार

कार में राष्ट्रपति के ब्लड ग्रुप से संबंधित खून की दो थैलियां

ड्राइविंग की ट्रेनिंग

इस कार को अमेरिकी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स के कैडिलैक मोटर कार डिविजन ने तैयार किया है. कार को ड्राइव करने की जिम्मेदारी यूएस सीक्रेट सर्विस के खास ट्रेंड एजेंट की होती है. उन्हें इनके लिए लंबी ट्रेनिंग से गुजरना होता है.

बॉडी में आठ इंच मोटी धातु का प्रयोग

इसमें आगे के दरवाजे 5 इंच मोटे और पीछे के दरवाजे 8 इंच मोटे होते हैं. इसमें कांच और पॉलीकार्बोनेट की पांच परतें होती हैं, जो इसे बम धमाकों का सामना करने के लिए सक्षम बनाती है.

कार की कीमत 12 करोड़

द बीस्ट में केवल सात लोगों के बैठने की क्षमता होती है. इसके साथ ही यह कई सुविधाओं से सजी हुई है, जो अन्य कारों में मौजूद नहीं होती है. इसका वजन करीब आठ से 10 टन तक होता है. इसका नवीनतम मॉडल, 2018 में आया था. इसकी लागत करीब 12 करोड़ रुपये से अधिक है.

हमला झेलने में सक्षम

कार में मिलेट्री-ग्रेड कवच और एक आंसू गैस डिस्पेंसर शामिल हैं. गाड़ी का कवच एल्यूमीनियम, सिरेमिक और स्टील से बना है. रासायनिक युद्ध की स्थिति में भी यात्रियों की रक्षा करने में सक्षम है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button