रायपुर पुलिस ने 200 के ड्राइविंग लाइसेंस किए सस्पेंड

रायपुर. राजधानी में नशे में तेज रफ्तार कार और बाइक चलाने वालों के खिलाफ कारवाई करते हुए ऐसे 200 ड्राइवरों के का इस माह से एक साल तक सस्पेंड कर दिया गया है. पुलिस की ओर से पिछले छह में जांच के दौरान ऐसे वरों से पकड़ा गया था. उनके लाइसेंस करने की सिफारिश आरटीओ से की गई थी. आरटीओ ने सभी के लाइसेंस कर दिए हैं. अब निर्धारित अवधि पूरी होने के बाद चेतावनी देकर उनका लाइसेंस बहाल किया जाएगा. इस बीच पुलिस को जांच और तेज कर दी गई है. शनिवार 2 बजे तक पुलिस की अलग-अलग टीमों ने 12 सड़कों पर जांच की. शहर में आने वाली एक एकड़ को मशीन से चेक किया गया कि ड्राइवर नशे में तो नहीं है. नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ करवाई करते हुए उनका रोका जा रहा है. लाइसेससपेंड करने फिर आरटीओ को भेजा जाएगा अफसरों ने बता कि पिछले 30 दिन में पुलिस ने अलग- अलग तरह से ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 50 लोगों पर कार्रवाई करते हुए उनसे 10-10 हजार रुपए जुर्माना वसूला है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पिछले मह से हर शनिवार और रविवारी रात शहर के आउटर और भीतर प्रमुख चौराहों पर मेरोकेड लगाकर गाड़ियों को रोका जा रहा है.