
जबलपुर. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा रविवार को मध्य प्रदेश में थे. मध्य प्रदेश में इस वर्ष चुनाव होने हैं. हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि मध्य प्रदेश राज्य के कांग्रेस नेता कमल नाथ का ‘थका हुआ चेहरा’ है और पूरी दुनिया में किसी के पास ऐसा ‘थका हुआ चेहरा’ नहीं है.
पत्रकारों से उन्होंने कहा कि अगर सीएम शिवराज सिंह चौहान और कमल नाथ को एक मंच पर खड़ा कर दिया जाए तो कोई भी देख सकता है कि कमलनाथ कितने थके हुए लग रहे हैं. मध्य प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनने के बाद विकास की और गंगा बहेगी. जो देश का माहौल बना है, उसमें गलती से भी कांग्रेस सत्ता में आ गई तो जो माहौल तमिलनाडु से पैदा हुआ है वह पूरे देश को फंसा लेगा.