व्हाट्सऐप अपने वेब यूजर के लिए ग्रुप चैट फिल्टर फीचर लाने की तैयारी कर रहा है. इसके जरिये मेटा के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर जल्द ही यूजर को अपनी बातचीत को आसानी से श्रेणियों में बांटने की सुविधा मिलेगी. वेबीटाइंफो की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी एक विशिष्ट फिल्टर के आधार पर आपकी चैट को सॉर्ट लिस्ट करने की सुविधा देगी.
इसके साथ ही बेहतर नेविगेशन के लिए नया साइडबार भी पेश किया जाएगा. इस फीचर के साथ एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया है, जिसका इंटरफेस बिल्कुल वैसा है, जैसा एंड्रॉइड के लिए व्हाट्सऐप पर विकसित हो रहा है. इसमें बताया गया कि हमारे पास तीन अलग-अलग फिल्टर होंगे, जो यूजर को अनरीड संदेशों, पर्सनल मैसेज और ग्रुप चैट के आधार संदेशों को श्रेणियों में विभाजित करने की सुविधा देंगे.
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार मेटा के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर जल्द ही यूजर्स को अपनी बातचीत को आसानी से कैटेगराइज करने की सुविधा मिलेगी. ऐसा इसलिए है क्योंकि कंपनी एक विशिष्ट फिल्टर के आधार पर आपकी चैट को सॉर्ट लिस्ट करेगा और बेहतर नेविगेशन के लिए नया साइडबार भी पेश करेगा.
विकास स्तर में है सुविधा
इस फीचर की मदद से यूजर्स को पर्सनल चैट या ग्रुप चैट अलग करने, आसानी से इनका पता लगाने और इन तक नेविगेट करने में मदद मिलेगी सकते हैं.
बता दे कि नया साइडबार और ग्रुप चैट फिल्टर अभी विकास के स्तर पर है और इन्हें वॉट्सऐप वेब के आगामी अपडेट में जारी किया जाएगा.
24 अक्टूबर से 18 स्मार्टफोन में नहीं होगा वॉट्सऐप सपोर्ट
लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म, वॉट्सऐप, आने वाले हफ्ते में चुनिंदा एंड्रॉइड और आईफोन डिवाइस पर काम करना बंद करने वाला है.
24 अक्टूबर, 2023 से वॉट्सऐप कुछ पुराने मॉडल्स पर काम नहीं करेगा. इसमें एड्रॉइड 4.0 और उससे पुराने वर्जन पर काम करने वाले मॉडल शामिल होंगे.