- Dilip Joshi Took A Break From TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक पॉपुलर टीवी शो है.
- शो 14 सालों से दर्शकों को हंसाते आ रहा है. जेठालाल का किरदार दिलीप जोशी निभाते है.
- जेठालाल यानी दिलीप जोशा से तारक मेहता का उल्टा चश्मा से ब्रेक लिया है. बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर उन्होंने छोटा ब्रेक लिया है.
- टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों काफी विवादों में है.
- इस सीरियल को टेलीकास्ट होते हुए 14 साल हो गए हैं और अब तक इस शो को कई कलाकारों ने छोड़ा है.
- दिशा वकानी के साथ-साथ इस शो को शैलेश लोढ़ा, नेहा मेहता, भव्य गांधी समेत कई सितारों ने अलविदा कहा है, लेकिन अब मेकर्स को दिलीप जोशी ने भी झटका दे दिया.
- दिशा वकानी के बाद दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ही हैं, जो इस शो की असली जान बन गए हैं.
- वह सालों से इस सीरियल में जेठालाल का रोल निभाकर फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं, लेकिन अब अभिनेता ने इस सीरियल से दूरी बना ली है.
- दिलीप जोशी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है. उनके इस फैसले से मेकर्स को झटका लगा है.
- टीवी सीरियल तारक मेहका का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के एक्टर दिलीप जोशी से जुड़ी एक मीडिया रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि दिलीप जोशी ने इस शो से एक लंबा ब्रेक लिया है.
- मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिलीप जोशी काम से ब्रेक मिलने के बाद परिवार के साथ तंजानिया गए हैं. वो धार्मिक ट्रिप पर हैं और वहां स्वामीनारायण मंदिर में होने वाले फंक्शन में हिस्सा लेंगे.
- इसके बाद दिलीप जोशी अबू धाबी भी जाएंगे. इससे साफ है आने वाले कुछ एपिसोड में दिलीप जोशी नजर नहीं आएंगे. बता दें कि दिलीप जोशी बीते दिन एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता के बर्थडे सेलिब्रेशन में भी सेट पर मौजूद नहीं थे, जिसके बाद से ही उनके शो छोड़ने की अफवाह चल रही थी.