छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 12 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. पहली लिस्ट में पार्टी ने 10 उम्मीदवारों को टिकट दिया था. इस तरह से 90 विधानसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ के लिए आम आदमी पार्टी ने अब तक 22 उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं.
दूसरी लिस्ट में किन-किन सीटों पर उतारे उम्मीदवार
प्रतापपुर- राजा राम श्याम
सारंगढ़- देव प्रशाद कोशले
खरसिया-विजय जयसवाल
कोटा-पंकज जेम्स
बिल्हा-जसबीर सिंह
बिलासपुर- डॉ. उज्ज्वला कराड़े
मस्तुरी- धरम दास भार्गव
रायपुर ग्रामीण-तरूण वैध
रायपुर पश्चिम- नंदन सिंह
अंतागढ़-संतराम सलाम
केशकाल- जुगलकिशोर बोध
चित्रकोट- बोमाडा राम मंडावी
8 सितंबर को जारी हुई थी पहली लिस्ट
आम आदमी पार्टी ने 8 सितंबर को छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी थी. इसमें 10 प्रत्याशियों के नाम थे. पहली लिस्ट में जिन 10 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं, उसमें पिछले विधानसभा चुनाव में 9 सीटों पर कांग्रेस और 1 सीट पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. छत्तीसगढ़ में बीजेपी के बाद आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट आई है. राज्य में सत्ता पर आसीन कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की कोई लिस्ट जारी नहीं की है.