ब्रेकिंग खबरें

राजनीतिराष्ट्रीय

भाजपा में बड़ी फूट.. पूर्व मंत्री और कई पूर्व विधायक कांग्रेस में शामिल

चुनाव के ठीक पहले पंजाब भाजपा को बड़ा झटका लगा है. अपनी पार्टी से नाराज भाजपा के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री राजकुमार वेदका ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान कर दिया. वेदका के साथ भाजपा के 4 से 5 पूर्व विधायक भी कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. उधर वेदका द्वारा लिए गए निर्णय पर भाजपा ने तंज कसा कि हमें वेदका जैसे नेता से ऐसी उम्मीद नहीं थी जो पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए थे और अब भाजपा छोड़कर कांग्रेस में जा रहे हैं. माना जा रहा है कि वेदका शाम तक दिल्ली पहुंचकर कांग्रेस के बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे और अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे.

What's your reaction?

Related Posts