खत्म हुआ VI यूजर्स का इंतजार! इन जगहों पर कंपनी ने शुरू किया 5G सर्विस
भारत में 5G लॉन्च होने के बाद एयरटेल और जियो की 5G लॉन्च डेट लगभग तुरंत ही सामने आ गई थी. कुछ समय बाद ही, दोनों कंपनियों ने 5G रोलआउट भी शुरू कर दिया था. आज भारत के कई शहरों और राज्यों में जियो और एयरटेल की 5G सर्विस अवेलेबल हैं. लेकिन, VI की 5G सर्विस का कुछ अता-पता नहीं था. VI यूजर्स सिर्फ इंतजार कर रहे थे कि कब कंपनी 5G लॉचिंग का खुलासा करेगी. अब उन यूजर्स के लिए एक राहतभरी खबर सामने आई है. कंपनी ने आखिरकार भारत में 5G सेवाओं को शुरू कर दिया है. खबर में जानिए 5G सेवाओं को लेकर क्या कहती है कंपनी.
Vi ने आधिकारिक वेबसाइट पर दी जानकारी
अपनी वेबसाइट पर तमाम सर्विसेस को एक्सप्लेन करते हुए कंपनी ने अपनी 5G सर्विस को लेकर भी जानकारी दी है. इसमें ब्रांड ने बताया है कि पुणे और दिल्ली की चुनिंदा लोकेशन पर Vi 5G सर्विस को लाइव कर दिया गया है. Vi 5G रेडी सिम की मदद से आप इसे एक्सपीरियंस कर सकते हैं.
इस बारे में कुमार मंगलम बिड़ला ने IMC 2023 में जानकारी दी थी. बता दें कि कुमार मंगलम बिड़ला वोडाफोन आइडिया के प्रमोटर्स में से एक हैं. उन्होंने बताया, ‘पिछले एक साल में Vodafone Idea की टीम ने 5G की शुरुआत के लिए कोर नेटवर्क तैयार में काफी काम किया है. आने वाली तिमाही में कंपनी 5G रोलआउट और 4G के एक्सपैंशन के लिए महत्वपूर्ण निवेश करेगी.’