मौत की अफवाह के एक दिन बाद पूनम पांडे ने खुद वीडियो शेयर कर दिया खुलासा
पूनम पांडे के कथित निधन की खबर ने हर किसी को शॉक कर दिया था. अब इस मौत की अफवाहों के ठीक दूसरे ही दिन पूनम पांडे खुद जिंदा और साक्षात रूप से सामने आ गईं हैं. उन्होंने वीडियो शेयर कर बताया है कि आखिर उन्होंने ये सारा खेल क्यों रचा.
बता दें कि पूनम पांडे की मौत की खबर 2 फरवरी की सुबह आई थी. उनकी मैनेजमेंट टीम ने इस बात का ऐलान किया था कि एक्ट्रेस की मौत हो चुकी है. इसका कारण सर्वाइकल कैंसर बताया गया था.
हालांकि इसके बाद एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार की कोई खबर नहीं आई है. ना ही उनके घरवालों का कोई अता-पता था. अब एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया पर फिर तहलका मचा दिया है. वो जिंदा हैं.
पूनम पांडे ने सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन को प्रमोट करने के लिए अपनी मौत की खबर फैलाई है. उसके प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने के लिए उन्होंने ये कदम उठाया, जिसके वैक्सीन को लेकर हाल ही में घोषणा की गई है. उसी वैक्सीन को प्रमोट करने के लिए पूनम ने इस तरह की खबर फैलाई है.’
‘मेरी मौत सर्वाइकल कैंसर की वजह से नहीं हुई है’
पूनम ने इस वीडियो में कहा है, ‘मैं जिंदा हूं. मेरी मौत सर्वाइकल कैंसर की वजह से नहीं हुई है. दुर्भाग्य से मैं ये बात उन लाखों-करोड़ो महिलाओं के लिए नहीं कह सकती जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर से अपनी जिंदगी खोई है. ये इसलिए नहीं कि वे कुछ नहीं कर सकती थीं बल्कि इसलिए कि उन्हें इस बारे में कुछ पता ही नहीं था कि क्या करना चाहिए.’
‘सारे टेस्ट करवाने हैं HPV वैक्सीन लेना है’
उन्होंने आगे कहा, ‘ मैं आपको यहां ये बताने आई हूं कि दूसरे कैंसर की तरह सर्विकल कैंसर का बचाव संभव है. बस आपको करना ये है कि सारे टेस्ट करवाने हैं HPV वैक्सीन लेना है. हम ये कर सकते हैं और पक्का कर सकते हैं कि सर्विकल कैंसर के चलते और मौतें न हों.’