बस्तर संभाग
जगदलपुर से इंडिगो की नियमित फ्लाइट 31 मार्च से
जगदलपुर. इंडिगो जगदलपुर से अपनी नियमित विमान सेवा की शुरुआत 31 मार्च से करने जा रहा है. जगदलपुर एयरपोर्ट में इसकी तैयारी शुरू हो गई है. बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम के. ने एयरपोर्ट पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के 15 किमी के दायरे में एक भी हाइराइज बिल्डिंग के निर्माण की अनुमति नहीं दी जाएगी.
इंडिगो की पहली फ्लाइट 31 मार्च को सुबह 11 बजे जगदलपुर पहुंचेगी. फ्लाइट हर दिन हैदराबाद से होते हुए रायपुर जाएगी फिर रायपुर से वापस जगदलपुर आकर हैदराबाद जाएगी. जगदलपुर-हैदाराबाद-रायपुर के बीच अब बस्तर से एलायंस एयर के साथ इंडिगो की सेवा भी शुरू होने से बस्तर के लोगों को काफी फायदा होगा. एलायंस एयर अभी जगदलपुर से हैदराबाद के बीच सप्ताह में छह दिन और जगदलपुर से रायपुर तक सप्ताह में दो दिन सेवा संचालित कर रहा है.