अनुच्छेद 370 हटते ही विकास शुरू मोदी

जम्मू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाला अनुच्छेद 370 पूर्ववर्ती राज्य के विकास की राह में सबसे बड़ी बाधा था. अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म करने के बाद जम्मू-कश्मीर ने सभी इलाकों और क्षेत्रों में संतुलित विकास देखा है, जो अब एक केंद्रशासित प्रदेश है.
मोदी जम्मू-कश्मीर के लिए 32,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के बाद रैली को संबोधित कर रहे थे. प्रधानमंत्री ने इस मौके पर देश के अन्य हिस्सों के लिए भी 13,500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की.
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर में सर्वांगीण विकास लाने में मुख्य बाधा था, जिसे भाजपा की सरकार ने निरस्त कर दिया. पीएम मोदी ने कहा, एक वो दिन भी थे, जब जम्मू-कश्मीर से सिर्फ निराशा की खबरें आती थीं. बम, बंदूक, अपहरण, अलगाव, ऐसी ही बातें जम्मू-कश्मीर का दुर्भाग्य बना दी गई थीं. लेकिन आज जम्मू-कश्मीर विकसित होने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है.
परिवारवाद की राजनीति ने युवाओं का नुकसान किया प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर बहुत दशकों तक परिवारवाद की राजनीति का शिकार रहा है. परिवारवाद की राजनीति करने वालों ने हमेशा सिर्फ अपना स्वार्थ देखा, जनता के हितों की चिंता नहीं की. उन्होंने कहा, परिवारवाद की राजनीति का सबसे ज्यादा अगर कोई नुकसान उठाता है, तो हमारे युवा उठाते हैं. जो सरकारें सिर्फ एक परिवार को आगे बढ़ाने में जुटी रहती हैं, वो सरकारें अपने राज्य के दूसरे युवाओं का भविष्य ताक पर रख देती हैं.
उन्होंने कहा कि ऐसी परिवारवादी सरकारें युवाओं के लिए योजनाएं बनाने पर भी प्राथमिकता नहीं देती. उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि जम्मू-कश्मीर को इस परिवार राजनीति से मुक्ति मिल रही है.
प्रधानमंत्री, रेल मंत्रालय को बधाई फारूक
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष एवं सांसद फारूक अब्दुल्ला ने कश्मीर घाटी को पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन समर्पित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. अब्दुल्ला ने नौगाम स्टेशन पर संवाददाताओं से कहा मैं प्रधानमंत्री और रेल मंत्रालय को बधाई देता हूं.