अंतराष्ट्रीयट्रेंडिंग
कतर एयरवेज में दुनिया की पहली एआई एयर होस्टेस ‘समा’
कतर एयरवेज में सफर करने का आनंद अब और बढ़ जाएगा. दरअसल यहां की सरकारी एयरलाइन ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) एयर होस्टेस ‘समा’ मौजूद रहेगी.
एयरवेज की ओर से समा 2.0 पेश किया गया. यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित केबिन क्रू है. एयरलाइन ने इसे बर्लिन में आयोजित एक सम्मेलन में प्रस्तुत किया.
अरबी भाषा में समा का अर्थ आसमान इस एआई केबिन क्रू को समा 2.0 नाम दिया गया है. अरबी भाषा में इसका मतलब आसमान होता है. रियल टाइम में ही सभी सवालों का जवाब समा दे सकती है.
अन्य भाषाएं भी सिखेगी फिलहाल समा धड़ल्ले से अंग्रेजी में बात करती है. भविष्य में इसे और भी भाषाएं सीखने को मिलेगी ताकि दुनिया भर से आने वाले यात्रियों का आंकड़ा बढ़े.