भाजपा: महतारी वंदन योजना लागू होने से कांग्रेस सदमे में
रायपुर: प्रदेश भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव ने कहा, महतारी वंदन योजना में घोटाले का आरोप लगाकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज दरअसल प्रत्याशी के तौर पर अपनी दावेदारी छिन जाने के डर से उपजी खीझ का प्रदर्शन कर रहे हैं.
देव ने कहा, तीन माह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार जिस तेज गति से ’मोदी की गारंटी’ पूरी कर रही है, वह अपने आप में मिसाल है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बैज को यह हमेशा ध्यान में रखना चाहिए कि जनता के हित के पैसों पर डाका डालकर घपले-घोटाले करने वाली कांग्रेस की पिछली सरकार को जनता ने उसकी सही जगह दिखा दी है.
उन्होंने कहा, महतारी वंदन योजना को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने तथ्यों से परे जाकर जो मिथ्या प्रलाप किया है, उस झांसे में प्रदेश की मातृ-शक्ति और जनता जनार्दन कतई नहीं आने वाली है, क्योंकि प्रदेश की जनता को भाजपा के भ्रष्टाचार मुक्त शासन-प्रशासन और मोदी की गारंटी पर अटूट विश्वास है और यही विश्वास प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित कर चुकी है.