ये iPhones और iPad हुए कबाड़, अब ना मिलेगा अपडेट, ना होंगे रिपेयर
Apple ने हाल ही में एक घोषणा की है कि iPhone 6 Plus और iPad Mini 4 को अब ऑब्सलीट Obsolete और विंटेज प्रोडक्ट की लिस्ट में जोड़ा है. कंपनी ये प्रोडक्ट्स डिस्कंटीन्यू कर रही है, इसके साथ ही ऐप्पल और इसके अधिकृत सर्विस प्रोवाइडर अब उनके लिए हार्डवेयर के लिए मदद और रिपेयर नहीं करेंगे.
iPhone 6 Plus को सितंबर 2014 में iPhone 6 के साथ लॉन्च किया गया था. इसमें 5.5-इंच रेटिना डिस्प्ले था, जो उस समय किसी iPhone के लिए सबसे बड़ा था. iPhone 6 Plus को 2016 में बंद कर दिया गया था और 2019 में iOS 13 जारी होने पर Apple ने इसको सपोर्ट करना बंद कर दिया था.
वहीं iPad Mini 4 को 2015 में लॉन्च किया गया था, और यह 7.9-इंच रेटिना डिस्प्ले और A8 चिप से लैस है. Apple ने अब iPhone 6 Plus को ऑब्सलीट के रूप में लेबल किया है, जबकि सितंबर 2015 में रिलीज़ हुए iPad Mini 4 को “विंटेज” किया गया है.
बता दें कि पुराने प्रोडक्ट अभी भी ऐप्पल स्टोर्स और अधिकृत सर्विस प्रोवाइडर को दो साल तक रिपेयर प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन पार्ट्स की उपलब्धता की गारंटी नहीं है. iPhone 6 Plus और iPad Mini 4 के अलावा, अब Apple ने iPhone 8 और iPhone 8 Plus के (PRODUCT) RED वर्जन को भी अपनी “विंटेज” लिस्ट में जोड़ा है.
इस तरह Apple बंद कर देती है प्रोडक्ट
ऐप्पल आमतौर पर अपने प्रोडक्ट को दो कैटिगिरी में बंद करती है. पहली विंटेज (Vintage) और दूसरी Obsolete (ऑब्सलीट). विंटेज कैटिगिरी में जब प्रोडक्ट को रखा जाता है जिन्हें ऐप्पल पिछले 5 से 7 साल से बेच नहीं रही होती. विंटेल प्रोडक्ट को कंपनी हार्डवेयर सर्विस उपलब्ध कराती है. वहीं ऑब्सलीट कैटिगिरी में शामिल होने वाले प्रोडक्ट को ऐप्पल की तरफ से कोई सपोर्ट नहीं मिलता.