
जोशीमठ . जोशीमठ नगर से गुजर रहे बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर 2 जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. दोनों गड्ढे एक दूसरे से लगभग 30 मीटर की दूरी पर हुए हैं. हाईवे पर गड्ढे होने से एक बार फिर से लोगों में दहशत का माहौल है. बीआरओ ने फिलहाल इन दोनों गड्ढों में पत्थर और मिट्टी भर दी है.
जोशीमठ में पिछले डेढ़ साल से भू-धंसाव की घटनाएं थम नहीं रही हैं. हाल ही में अप्रैल में जल संस्थान कार्यालय के ऊपर भी बदरीनाथ हाईवे में नाली बनाते समय एक गहरा गड्ढा बन गया था. इन दिनों जोशीमठ से होकर बदरीनाथ मंदिर और हेमकुंड साहिब की यात्रा चरम पर है. जहां यह गड्ढे हुए हैं, उसी सड़क से होकर प्रतिदिन हजारों की तादात में वाहन गुजर रहे हैं. जहां नए गड्ढे बने हैं, उसके निचले इलाके में लगभग 40 परिवार रहते हैं. दोनों गड्ढे लगभग चार से पांच फीट चौड़े हैं.
‘एक साल में पांच जगह गड्ढे हो चुके,
जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अतुल सती का कहना है कि जल संस्थान कार्यालय से लेकर गढ़वाल स्काउट गेट तक लगभग 200 मीटर का बदरीनाथ नेशनल हाईवे का हिस्सा पिछले एक वर्ष से लगातार धंस रहा है. एक वर्ष में अलग-अलग जगह पांच से अधिक गड्ढे हो चुके हैं. इसी क्षेत्र में पीजी कॉलेज के ऊपर से गुजरने वाले वन-वे का 100 मीटर हिस्सा भी धंस रहा है.