Instagram पर वायरल होने के लिए काम आएंगी ये ट्रिक्स, ऐसे होगी लाखों में कमाई
इंस्टाग्राम पर कंटेंट बनाकर कौन वायरल नहीं होना चाहता. ढेरों क्रिएटर्स वायरल होने के बाद ब्रैंड डील्स कर रहे हैं और लाखों में कमा रहे हैं. हम कुछ ट्रिक्स लेकर आए हैं, जो आपके काम आ सकती हैं.
आजकल वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram पर वायरल होना हर किसी की चाहत है. एक अनोखे आइडिया के साथ, आप भी वायरल हो सकते हैं. ऐसे ढेरों इनफ्लुएंसर्स हैं जो वायरल होने के बाद आज लाखों में कमाई कर रहे हैं और ब्रैंड्स के साथ पार्टनरशिप कर रहे हैं. अगर आप भी चाहते हैं कि आपका कंटेंट वायरल हो, तो कुछ आसान टिप्स फॉलो करने होंगे. इनकी लिस्ट हम एकसाथ लेकर आए हैं.
आपको नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जिससे कोई रील वीडियो या बाकी कंटेंट वायरल होने की संभावना बढ़ जाएगी.
अपनी ऑडियंस को समझें: सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि आपको देखने वाले कौन हैं और वे किस प्रकार का कंटेंट देखना पसंद करते हैं.
ट्रेंडिंग हैशटैग इस्तेमाल करें: अगर आप कोई पोस्ट शेयर करते वक्त ट्रेंडिंग हैशटैग्स इस्तेमाल करते हैं तो आपका पोस्ट ज्यादा लोगों को दिखने की संभावना बढ़ जाती है.
नियमित पोस्ट करते रहें: अपनी ऑडियंस से जुड़े रहने के लिए नियमित रूप से हाई-क्वॉलिटी कंटेंट पोस्ट करते रहें.
बाकी क्रिएटर्स के साथ कोलैबोरेट करें: अपनी पहुंच बढ़ाने और नए लोगों तक पहुंचने के लिए आप अन्य क्रिएटर्स के साथ कोलैब भी कर सकते हैं.
ऐड-कैंपेन इस्तेमाल करें: अपनी पोस्ट को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए Instagram पर ऐड-कैंपेन की मदद ली जा सकती है. धैर्य रखें: कोई भी कंटेंट वायरल होने में समय लगता है. धैर्य रखें और लगातार अच्छा काम करते रहें.
बाकी तरीकों की बात करें तो आप एक चैलेंज शुरू कर सकते हैं, जिससे आपकी ऑडियंस आपसे जुड़ना चाहे. इसके अलावा लाइव QnA के लिए वक्त तय करें, जिसमें आप ऑडियंस के सवालों का जवाब दें. अगर आप ऐसा कंटेंट बनाते हैं, जिससे ऑडियंस को फायदा हो और वह सीधे तौर पर जुड़ सके तो उसके वायरल होने की संभावना बढ़ जाती है. बेशक शुरुआत में वक्त लगे लेकिन आपको लगातार अच्छा कंटेंट पोस्ट करने रहना होगा.