मुंबई: अमेरिका और वेस्टइंडीज में चल रहे टी 20 वर्ल्ड कप में भले ही अब तक विराट कोहली का बल्ला शांत रहा हो, मगर ब्रांड वैल्यू की पिच पर वह फिल्मी सितारों को भी पीछे छोड़कर भारत में नंबर वन बन गए हैं.
सलाहकार कंपनी क्रॉल की सेलिब्रिटी ब्रांड मूल्यांकन रिपोर्ट 2023 के अनुसार, कोहली की ब्रांड वैल्यू 22.79 करोड़ अमेरिकी डॉलर है. कोहली ने बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह को पीछे छोड़ते हुए 2022 के 17.69 करोड़ डॉलर के ब्रांड मूल्य के मुकाबले 29 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की.
रणवीर सिंह 20.31 करोड़ डॉलर के ब्रांड मूल्य के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वर्ष 2022 में वह पहले स्थान पर थे. रिपोर्ट के अनुसार, कोहली का ब्रांड मूल्य अब भी 2020 के 23.77 करोड़ डॉलर तक नहीं पहुंच पाया है. शाहरुख खान तीसरे पायदान पर जवान और पठान जैसी फिल्मों की सफलता पर सवार होकर शाहरुख खान 2023 में ब्रांड मूल्य के लिहाज से तीसरे स्थान पर रहे. उनका ब्रांड मूल्य 12.07 करोड़ डॉलर है.