
बरसात का मौसम राहत के साथ-साथ आफत भी लेकर आता है. इस मौसम में नमी के कारण पेट्स को कई तरह की बीमारियां और संक्रमण होने का खतरा रहता है, ऐसे में जरूरी है कि उनका खास ध्यान रखा जाए. उनकी स्किन केयर, डाइट और फिजिकल एक्सरसाइज पर भी फोकस करना चाहिए.
बरसात के मौसम में पेट्स कुछ ज्यादा आलसी हो जाते हैं. इससे उनके जॉइंट्स में सूजन आ जाती है. उन्हें जॉइंट पेन और अर्थरॉइटिस होने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में उन्हें नियमित वॉक करवानी चाहिए. उनकी फिजिकल एक्टिविटी के लिए उन्हें घर पर ही स्पेस देना चाहिए.
अगर आपका पालतू बरसात में भीग जाता है तो उसे अच्छी तरह से सुखाएं. खासतौर पर उसके कान, गरदन और बालों को अच्छी तरह से सुखाना चाहिए जिससे नमी नहीं रहे. नमी रहने से पेट्स को फंगल इन्फेक्शन हो सकता है.
पेट्स को डायरिया और उल्टी से बचाने के लिए उन्हें ताजा और हल्का खाना खिलाना चाहिए.
बारिश में पेट्स में टिक फिवर होने की संभावना होती है. इससे उनकी जान जा सकती है, इसलिए उन्हें तुरंत इलाज के लिए लेकर जाना चाहिए. हेयर फॉल से बचाव के लिए 2-3 बार हेयर ब्रश करें.