तो आंध्र का दामाद बनेगा US का उप राष्ट्रपति
वॉशिंगटन. ओहायो के रिपब्लिकन सीनेटर जेडी वेंस को मिलवॉकी में रिपब्लिक पार्टी के सम्मेलन में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रिपब्लिकन उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किया है. यानी अगर ट्रंप जीते, तो वेंस अमेरिका के अगले उपराष्ट्रपति होंगे. इसका मतलब यह होगा उप कि अमेरिका में लगातार दूसरी बार भारत से करीबी संबंध रखने वाला उपराष्ट्रपति मिलेगा. वेंस का विवाह सैन फ्रांसिस्को की कॉर्पोरेट वकील उषा चिलुकुरी से हुआ है, जिनके माता पिता भारत के आंध्र प्रदेश से हैं. 2014 में केंटुकी में हुई उनकी शादी एक हिंदू पंडित ने कराई थी. अमेरिका की वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस चेन्नई के रहने वाले कैंसर शोधकर्ता श्यामला गोपालन की बेटी हैं.
इराक युद्ध में भी दीं सेवाएं उषा का जन्म
कैलिफोर्निया में हुआ था और वह भारतीय अप्रवासियों की संतान हैं. वह सैन डिएगो के नगरीय इलाके में पली- बढ़ी. लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार उन्होंने रैंचो पेनासक्विटोस में स्थित माउंट कार्मेल हाई स्कूल में पढ़ाई की. हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह अमेरिकी नौसेना में भर्ती हुई, जहां उन्होंने इराक युद्ध के में एक पत्रकार और जनसंपर्क अधिकारी रूप में काम किया. बाद में येल लॉ स्कूल में पढ़ाई के दौरान 2013 में जेडी वेंस से मिलीं. मुलाकात के तुरंत बाद दोनों एक-दूसरे के
करीब आ गए. जेडी वेंस अक्सर उषा का अपनी ‘येल स्पिरिट गाइड’ के रूप में उल्लेखित करते आए हैं. येल लॉ स्कूल से स्नातक होने के बाद 2014 में उन्होंने शादी कर ली. उषा ने येल विश्वविद्यालय से हिस्ट्री में बीए और कैर्मन्ब्रज विश्वविद्यालय से प्रारंभिक आधुनिक इतिहास में एमफिल किया है.
पेशेवर कॉर्पोरेट वकील हैं उषा : येल में उषा ने येल लॉ जर्नल के कार्यकारी विकास संपादक और येल जर्नल ऑफ लॉ एंड टेक्नोलॉजी के प्रबंध संपादक के रूप में कार्य किया. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट एडवोकेसी क्लिनिक, मीडिया फ्रीडम एंड इंफॉर्मेशन एक्सेस क्लिनिक और इराकी रिफ्यूजी असिस्टेंस प्रोजेक्ट में भाग लिया. जेडी वेंस और उषा के तीन बच्चे हैं. दो बेटे इवान और विवेक और एक बेटी मिराबेल. उषा ने 2018 में यूएस सुप्रीम कोर्ट के लिए लॉ क्लर्क के रूप में सेवा देने से पहले 2015 से 2017 तक सैन फ्रांसिस्को और वॉशिंगटन डीसी में मुंगेर, टोल्स और ओल्सन एलएलपी में काम किया है.
जेडी कभी थे ट्रंप के मुखर विरोधी
जेडी वेंस अपनी सबसे अधिक बिकने वाली पुस्तक ‘हिलबिली एलीगी’ से प्रसिद्धि पाए, जो 2016 में प्रकाशित हुई थी. उसी वर्ष ट्रंप पहली बार सत्ता में आए. उस समय वेंस कट्टर ट्रंप विरोधी थे. अक्टूबर 2016 में टॉक शो होस्ट चार्ली रोज से उन्होंने कहा था, ‘मैं कभी भी ट्रंप का साथी नहीं बन सकता. वह कुछ लोगों को कुछ देर के लिए बेहतर महसूस कराता है, लेकिन वह उनकी बीमारी को ठीक नहीं कर सकता और एक दिन उन्हें इसका एहसास होगा.’ हालांकि ट्रंप पर वेस की राय वर्तमान में बहुत अलग है.