भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स को गुरुवार को गंभीर सुरक्षा चूक का सामना करना पड़ा. इसके चलते 23 करोड़ डॉलर (1,923 करोड़ रुपये) से अधिक की निकासी कर ली गई. कंपनी ने अस्थायी रूप से अपने प्लेटफॉर्म से धन निकासी को रोक दिया है.
वजीरएक्स ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हमारे क्रिप्टो वॉलेट में सुरक्षा चूक का मामला आया है. निवेशकों की संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रुपये और क्रिप्टो निकासी को रोक दिया गया है.
करीब 10 करोड़ डॉलर मूल्य से अधिक के शिबा इनु टोकन की निकासी की गई है. इसके बाद 5.2 करोड़ डॉलर के ईथर, 1.1 करोड़ डॉलर के मैटिक और 60 लाख डॉलर के पेपे काइन की निकासी की गई है. इन क्रिप्टो काइन को अन्य एक्सचेंज पर बेचा गया है.
वजीरएक्स के अनुसार, उसके 1.60 करोड़ उपयोगकर्ता हैं. इससे 350 क्रिप्टो क्वॉइन और टोकन सूचीबद्ध हैं. इसकी शुरुआत 2017 में निश्चल शेट्टी ने की थी. यह देश का सबसे बड़ा क्रिप्टो प्लेटफॉर्म है.