अन्य खबर

16GB रैम वाला शक्तिशाली लैपटॉप लाया एसर, इसमें 3D डिजाइन बना पाएंगे यूजर; इतनी है कीमत

एसर ने भारत में अपना Aspire 3D Spatial Labs Edition लैपटॉप लॉन्च कर दिया है. इसमें 4K डिस्प्ले और 13th जेन का इंटेल सीपीयू है. लैपटॉप में RTX 4050 तक का डेडिकेटेड ग्राफिक्स कार्ड भी मिलता है. यह स्पेशल एडिशन लैपटॉप Spatial Labs 3D टेक्नोलॉजी इंटीग्रेशन के साथ आता है. चलिए डिटेल में जानते हैं इसकी कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ…

इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत

भारत में Acer Aspire 3D 15 Spatial Labs Edition लैपटॉप को दो अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसके i5-13420H + RTX 2050 वेरिएंट की कीमत 1,49,999 रुपये जबकि i7-13620H + RTX 4050 वाले वेरिएंट की कीमत 1,74,999 रुपये है. यह लैपटॉप आज (23 जुलाई) से एसर वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और देशभर के पार्टनर रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.


Acer Aspire 3D 15 Spatial Edition की खासियत

एसर एस्पायर 3D 15 स्पैटियल एडिशन को खासतौर से 3D डिजाइन और रेंडर टास्क के लिए तैयार किया गया है. लैपटॉप में एक ऑप्टिकल लेंस है जो आंखों की हरकतों को ट्रैक करके पर्सपेक्टिव को एडजस्ट करता है. यह इमेज प्रोजेक्शन को एडजस्ट करने के लिए स्टीरियोस्कोपिक 3D डिस्प्ले और रियल-टाइम रेंडरिंग का उपयोग करता है.

लैपटॉप में स्पैटियल लैब्स को इंटीग्रेट किया गया है, जिससे यूजर 2D और 3D स्टीरियोस्कोपिक मॉडल के बीच आसानी से स्विच कर सकते हैं. डिस्प्ले अपने रिजॉल्यूशन को एडजस्ट करता है, जिससे यूजर को डेप्थ इफेक्ट प्रदान करने के लिए कई लेयर बनती हैं. यह 3D डिजाइन के परसेप्शन को बेहतर बनाने और 2D और 3D मॉडल के बीच आसानी से अंतर करने में मदद करता है.



इसमें एसर सेंस जैसे फीचर्स भी हैं, जो लैपटॉप के फैन की स्पीड, टेम्परेचर, क्लॉक स्पीड और अन्य डिटेल्स का डैशबोर्ड प्रदान करता हैं. एसर प्यूरीफाइड व्यू जैसे फंक्शन आसपास की रोशनी के आधार पर वेबकैम सेटिंग्स को एडजस्ट करते हैं. इसे एसर टेम्पोरल नॉइज रिडक्शन (TNR) के साथ जोड़ा गया है, जो वेबकैम से कैप्चर किए गए वीडियो में शोर के लेवल को कम करता है. इसमें DTS अल्ट्रासाउंड का सपोर्ट भी मिलता है. लैपटॉप में थर्मल थ्रॉटलिंग के बिना लंबे समय तक काम करने के लिए बड़े कूलिंग वेंट्स हैं.



Acer Aspire 3D Spatial Labs Edition के बेसिक स्पेसिफिकेशन

इसमें 15.6 इंच का आईपीएस एलसीडी, 4K रिजॉल्यूशन, 3840×2160 पिक्सेल और 3D मोड में 1920×2160 रिजॉल्यूशन के साथ स्पैटियल लैब के लिए 3D स्टीरियोस्कोपिक मॉड्यूल का सपोर्ट मिलता है. इसमें 13th जेन इंटेल कोर i5-13420H और कोर i7-13620H चिपसेट का सपोर्ट और एनवीडियो आरटीएक्स 2050 4GB GDDR6 और एनवीडियो आरटीएक्स 4050 6GB GDDR6 जीपीयू का सपोर्ट मिलता है. इसमें 16GB डुअल-चैनल DDR5 है, जो 32GB तक एक्सपेंडेबल है. इसमें 512GB और 1TB तक स्टोरेज है. इसमें दो यूएसबी 3.2 पोर्ट, एक यूएसबी 3.2 जेन 1 पोर्ट, एक थंडकबोल्ट 4 पोर्ट और एक एचडीएमआई इथरनेट पोर्ट है. लैपटॉप में 57Wh बैटरी और 135W चार्जर है. इसका वजन केवल 2.32 किलोग्राम है.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button