राष्ट्रीयट्रेंडिंगव्यापार

दो दिन के भीतर सोने के दाम 4 हजार रुपये लुढ़के

बजट में आयात शुल्क में कटौती की घोषणा के बाद लगातार दूसरे दिन सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट जारी रही. दो दिन में सोने के दाम 4,000 रुपये घटकर 71,650 रुपये प्रति ग्राम रह गए हैं. वहीं, चांदी भी 3500 रुपये सस्ती होकर 87,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बनी हुई है. जानकारों का कहना है कि गिरावट का यह दौर आगे जारी रह सकता है और सोने के दाम 69,600 रुपये के स्तर तक आ सकते हैं.

दो दिन में भारी गिरावट अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, स्थानीय बाजारों में बुधवार को सोने का भाव 650 रुपये और टूट गया. इससे पहले मंगलवार को सोना 3,350 रुपये की गिरावट के साथ 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. बीते दो दिन में सोना पांच फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. इसी तरह मंगलवार को चांदी भी 3,500 रुपये फिसली थी. इससे एक दिन पहले यह 91,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

क्या करें निवेशक

विशेषज्ञों ने यह भी सलाह दी है कि बीते दिनों सोने-चांदी में आए तेज उतार-चढ़ाव को देखते हुए सावधानी बरतने की भी जरूरत है. निवेशकों को चाहिए कि वे अत्यधिक उत्साहित होकर एक साथ निवेश ना करें, बल्कि धीरे-धीरे पैसा लगाएं. इसका फायदा यह होगा कि यदि दाम में गिरावट आती है तो निवेशक को दाम औसत करने का मौका मिल जाएगा.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी

वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को सोने-चांदी की कीमतों में तेजी आई. कॉमेक्स में सोना छह डॉलर की तेजी के साथ 2,416.39 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. चांदी भी मामूली बढ़त के साथ 29.38 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई. बाजार विश्लेषकों का कहना है कि बाजार अमेरिकी फेडरल रिजर्व (फेड) की ब्याज दर कटौती पर स्पष्टता का इंतजार कररहा था. इसके बाद कीमती धातुओं में तेजी देखने को मिली.

घरेलू बाजार पर प्रभाव

विश्लेषकों का कहना है कि आयात शुल्क को 15 फीसदी से घटाकर छह फीसदी करने से सोने-चांदी में भारी गिरावट आई है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी आई है, जिससे घरेलू कीमतों के साथ इसकी असमानता बढ़ गई. घरेलू कीमतों को भी शुल्क कटौती के पूर्ण प्रभाव को कम करने और कॉमेक्स के साथ समानता पर आने में कुछ समय लग सकता है. इस दौरान सोने की कीमतों में तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

इस साल आठ हजार से अधिक चढ़ा सोना

इस साल अब तक सोने के दाम 8,298 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ चुके हैं. साल की शुरुआत में ये 63,352 रुपये पर था, जो अब 71,650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है. वहीं, चांदी साल की शुरुआत में 73,395 रुपए प्रति किलो पर थी, जो अब 87,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. चांदी इस साल 14,105 रुपये बढ़ चुकी है.

तीन दिन में सोने के भाव

सोना (प्रति 10 ग्राम)

22 जुलाई 75,650

23 जुलाई 72,300

24 जुलाई 71,650

चांदी (प्रति किलोग्राम)

22 जुलाई 91,000

23 जुलाई 87,500

24 जुलाई 87,500

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button