रिद्धिमा साहनी को क्या कहकर बुलाती है राहा? बुआ ने बताया भतीजी में दिखती है किसकी झलक

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जिंदगी से जुड़े लोगों का सारा फोकस उनकी बेटी राहा पर रहता है. नीतू कपूर, महेश भट्ट, सोनी राजदान के बाद अब रणबीर की बहन रिद्धिमा साहनी ने भी राहा पर प्यार लुटाया है. रिद्धिमा को अपनी भतीजी स्ट्रॉबेरी जैसी क्यूट लगती है. राहा को कई लोग ऋषि कपूर का जीरॉक्स बताते हैं. अब रिद्धिमा ने भी बताया है कि उनको राहा किसके जैसी दिखती है.
रिद्धिमा को ऐसे बुलाती है राहा
आलिया और रणबीर ने जब बीते साल 25 दिसंबर को अपनी बेटी का चेहरा लोगों को दिखाया था. पैप्स के सामने आने के बाद राहा की तस्वीरें इंटरनेट पर छा गई थीं और हर किसी को लग रहा था कि राहा ऋषि कपूर की फोटोकॉपी हैं. तबसे कई लोग राहा की क्यूटनेस पर बात कर चुके हैं. अब रणबीर-आलिया की लाडली की बुआ रिद्धिमा ने भी अपनी भतीजी की तारीफ की है. अनुष्का अरोड़ा से बातचीत में रिद्धिमा ने राहा को स्ट्रॉबेरी कहा. बताया कि वह उन्हें बुआ नहीं बल्कि ‘बू’ बोलती है.
समारा रणबीर को बोलती है आरके
रिद्धिमा ने बताया कि उनकी बेटी समारा रणबीर को ‘आरके’ बुलाती है जबकि वह चाहती थीं कि वह उनके भाई को ‘मामू’ या ‘अंकल’ बुलाए ना कि मामा जी. वहीं रणबीर चाहते थे कि उनकी भांजी उन्हें आरके कहकर बुलाए.
राहा को डॉगी से है प्यार
राहा के बारे में रिद्धिमा बोलीं, उसे तो खाने का मन करता है. वह बहुत क्यूट है. मैं दिल्ली में रहती हूं तो अक्सर फेसटाइम करते हैं. उसे मेरा डॉग बहुत पसंद है. डॉग का नाम किलिअन है. बेचारी उसको किलिअन नहीं बोल पाती तो किली बू, किलिअम, बू किलिअम, बोलती है तो बहुत क्यूट लगता है. मेरा दिल पिघल जाता है. वह बहुत क्यूट है.
समारा जैसी भी दिखती है राहा
रिद्धिमा ने बताया कि राहा को रणबीर और आलिया के बेस्ट फीचर्स मिले हैं. उन्होंने बताया कि राहा थोड़ी-थोड़ी सबके जैसी दिखती है. रिद्धिमा बोलीं, कभी-कभी तो वह उनकी बेटी समारा जैसी लगती है.
ऋषि कपूर जैसी है राहा
रिद्धिमा ने कहा, यह अजीब बात है क्योंकि समारा बहुत हद तक मेरे भाई जैसी भी दिखती है. समारा मेरे भाई, पति, पिता और मां का मिक्स है. राहा थोड़ी आलिया जैसी लगती है और काफी हद तक मेरे डैड जैसी. वह क्यूटी है. वह बहुत क्यूट और अच्छी बच्ची है.
पिता के निधन के बाद बदल गई जिंदगी
रिद्धिमा ने बताया कि पिता ऋषि कपूर के निधन के बाद उन लोगों की जिंदगी काफी बदल गई. वह बोलीं कि न सिर्फ उनके परिवार बल्कि एक्सटेंडेड फैमिली में भी कई लोगों के निधन के बाद वे लोग काफी मिलजुलकर रहने लगे हैं. वे लोग हर दिन न मिल पाएं तो फोन पर बात करते रहते हैं.