देशवासी क्रांति के महीने अगस्त में खादी के वस्त्रत्त् खरीदें मोदी

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को क्रांति के महीने अगस्त में लोगों से खादी खरीदने का आग्रह किया है. उन्होंने देशवासियों से पेरिस ओलंपिक में हिस्सा ले रहे भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने की अपील भी की. साथ ही 15 अगस्त पर लालकिले की प्राचीर से अपने भाषण के लिए सुझाव भी मांगे.
प्रधानमंत्री ने रेडियो पर प्रसारित मन की बात की 112वीं कड़ी में असम के चराईदेउ मैदाम, बाघ दिवस, वनों के संरक्षण और स्वतंत्रता दिवस पर भी बात की. उन्होंने कहा कि खादी की बिक्री में 400 फीसदी की वृद्धि हुई है. खादी ग्रामोद्योग का कारोबार पहली बार डेढ़ लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. अगस्त के महीने को आजादी का महीना करार देते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने खादी के वस्त्रत्त् नहीं खरीदे हैं, वे इनकी खरीदारी शुरू कर दें.
चराईदेउ मैदाम का जिक्र मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने असम के चराईदेउ मैदाम को यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल किए जाने का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इस सूची में यह भारत की 43वीं, पर पूर्वोत्तर की पहली साइट है. चराईदेउ अहोम राजवंश की पहली राजधानी थी. अहोम राजवंश के लोग अपने पूर्वजों के शव और उनकी कीमती चीजों को पारंपरिक रूप से मैदाम में रखते थे. इसके साथ उन्होंने मैदाम की बनावट और उसके महत्व के बारे में भी बात की.
दुनिया के 70 फीसदी बाघ भारत में प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में बाघों के संरक्षण पर भी बात की. 29 जुलाई को मनाए जाने वाले बाघ दिवस का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इनके संरक्षण के अभूतपूर्व प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, राजस्थान में कुल्हाड़ी बंद पंचायत अभियान काफी काम कर रहा है. स्थानीय लोगों ने शपथ ली है कि कुल्हाड़ी के साथ नहीं जाएंगे, कोई पेड़ नहीं काटेंगे. इससे बाघों के लिए वातावरण तैयार हो रहा है. उन्होंने कहा कि दुनिया के करीब 70 फीसदी बाघ हमारे देश में हैं.
यूपी के बाघ मित्र की सराहना प्रधानमंत्री ने पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बाघ मित्र को भी सराहा. उन्होंने कहा कि बाघों और बस्ती के बीच इंसानी जीवन को बचाने व वन्यजीवन को सुरक्षित करने के लिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व में अच्छा काम हो रहा हैं. स्वयंसेवी ग्रामीण और युवा बिना किसी आर्थिक प्रोत्साहन या स्वार्थ के इस मुहिम में काम करते हुए अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं.
देश को नशामुक्त बनाने की अपील
भारत को नशामुक्त बनाने की अपील करते हुए प्रधानमंत्री ने मादक पदार्थों के सेवन से जुड़ी चिंताओं पर भी बात की. उन्होंने कहा कि नशे की लत के शिकार लोगों की मदद के लिए सरकार ने मानस अभियान की शुरुआत की है. यह अभियान मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई में बहुत बड़ा कदम है. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में सफलता का जिक्र करते हुए इस स्पर्धा में नाम रोशन करने वाले छात्रों से बात भी की.