रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की फोटो लगाकर उनके नाम पर फर्जी Facebook id बनाए जाने की शिकायत पर रायपुर के जोन साइबर थाने ने जांच शुरू कर दी है. अज्ञात आरोपी के खिलाफ 66 सी आईटी एक्ट के तहत जुर्म भी दर्ज किया गया है. शिकायत भाजपा विधि प्रकोष्ठ से जुड़े जोन साइबर थाने ने जुर्म बृजेश पांडे ने की है. दर्ज कर शुरु की जांच रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में इस Facbook ID को बनाया गया है. सीएम साय की फोटो लगाकर उनका नाम भी लिखा गया है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उक्त आईडी का कोई उपयोग नहीं किया गया है. Raipur News
पुलिस को आशंका, लोकल है आरोपी आईडी बनाने में किसी स्थानीय व्यक्ति का हाथ होने की आशंका है. सूत्रों ने बताया कि भाजपा विधि प्रकोष्ठ की जानकारी में उक्त आईडी आई, तब मामला पुलिस को दिया गया. साइबर थाने द्वारा तकनीकी जांच करके Facbook ID बनाने में इस्तेमाल लैपटॉप, कम्प्यूटर का पता लगाया जा रहा है. Raipur News