केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि आर्गेनिक खेती करने वाले किसानों के खाते में मुनाफे की राशि सीधे पहुंचाने का इंतजाम किया जाएगा. शाह ने कहा कि आर्गेनिक खेती लोगों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरूरी है.
केंद्रीय मंत्री ने खेती में रासायनिक खाद के उपयोग को लोगों की सेहत और जमीन दोनों के लिए खराब बताया. शाह राष्ट्रीय सहकारी आर्गेनिक्स लिमिटेड एवं जैविक उत्पाद परिषद उत्तराखंड के बीच अनुबंध पर हस्ताक्षर के मौके पर बोल रहे थे. यह अनुबंध आर्गेनिक उत्पादों की खरीद और उन्हें बाजार उपलब्ध कराने के लिए हुआ है. साथ ही इसका मकसद किसानों को आर्गेनिक खेती के लिए प्रोत्साहित करना है.
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा का सपना धीरे-धीरे पूरा होता दिख रहा है. अब किसान जैविक खेती में पहले के मुकाबले ज्यादा रूचि ले रहे हैं. इससे इन किसानों की आय में बढ़ोतरी भी हुई है. शाह ने कहा है कि आज से 10 साल पहले पीएम मोदी और बीजेपी ने जैविक खेती का रकबा बढ़ाने के लिए एक लक्ष्य रखा था. इसके लिए कई सारी योजनाएं भी चलाई जा रही हैं. जिससे किसानों को फायदा हो सके.