ट्रंप को फिर मारने की कोशिश
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले लगातार कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप चुनावी प्रचार में जुटे हैं. इस दौरान रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार ट्रंप पर तीसरी बार जानलेना हमले की कोशिश हुई. हालांकि वह सुरक्षित हैं. इस बार जो शख्स ट्रंप पर जानलेना हमला करने आया था उसे पूर्व राष्ट्रपति की रैली वाले स्थान से कुछ दूरी पर ही पकड़ लिया गया.
बता दें कि ट्रंप पर इससे पहले भी दो बार जानलेवा हमले का प्रयास हुआ. 13 जुलाई को पेंसिल्वेनिया के बटलर में मैथ्यू क्रुक्स ने ट्रंप पर गोली चलाई थी. हालांकि सुरक्षा कर्मियों ने उसे मार गिराया था. इसके बाद सितंबर में उनपर दूसरी बार हमला का प्रयास हुआ. रयान वेस्ले राउथ नाम के व्यक्ति को गोल्फ कोर्स में ट्रम्प को मारने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया. तीसरी बार ट्रंप पर जानलेवा हमला करने वाले शख्स का नाम वेम मिलर है. ट्रंप जिस वक्त राष्ट्रपति चुनाव को लेकर प्रचार कर रहे थे उसी वक्त उस स्थान से कुछ दूरी पर सुरक्षाकर्मियों ने वेम मिलर को गिरफ्तार किया. उसके पास से गोलियों से भरी हुई बंदूक और प्रेस का नकली आई-कार्ड बरामद किया गया है. उसके पास ट्रंप के इस रैली का पास भी था. पुलिस की दी गई जानकारी के मुताबिक वेम मिलर लॉस वेगस का रहने वाला है.