डॉन दाऊद से मिले थे पवार !
मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अब अंडरवर्ल्ड बोर्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की भी एंट्री हो गई है. वंचित आघाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडकर ने एक सनसनीखेज दावा किया है. उन्होंने कहा कि राकां अध्यक्ष शरद पवार ने दुबई में कुख्यात डॉन दाऊद इब्राहिम से मुलाकात की थी. उन्हें इस मुलाकात के बारे में खुलासा करना चाहिए. आंबेडकर ने कहा कि शरद पवार 1988 से 1991 तक राज्य के मुख्यमंत्री थे. इसी दौरान वह विदेश दौरे पर गए थे. लन्दन के बाद पवार कैलिफोर्निया जाकर 2 दिन रुके थे. पवार ने कैलिफोर्निया में एक मुलाकात की थी. उन्हें खुलासा करना चाहिए कि यह मुलाकात किसके साथ हुई थी. क्योंकि इस मुलाकात के बाद वह वापस लंदन आ गए और दो दिन बाद दुबई चले गए. आंबेडकर ने दावा किया है कि पवार की मुलाकात दुबई हवाई अड्डे पर कुख्यात डॉन दाऊद इब्राहिम से हुई थी. दुबई एयरपोर्ट पर मुलाकात के दौरान दाऊद ने शरद पवार को सोने का हार गिफ्ट किया था. इसके बाद शरद पवार शाम की फ्लाइट से वापस लंदन आ गए. वहां दो दिन रुककर भारत लौट आये. लेकिन केंद्र सरकार की अनुमति के बिना कोई भी मुख्यमंत्री के तौर पर विदेश यात्रा नहीं कर सकता.