तीन माह तक नहीं बजेगा बैंडबाजा
पाकिस्तान का पंजाब प्रांत गैस चेंबर बन चुका है. यहां की 1.30 करोड़ की आबादी की सांसों पर संकट मंडरा रहा है. मुल्तान में एक्यूआई एक सप्ताह में दो बार 2000 का आंकड़ा पार कर चुका है. पाकिस्तान स्मॉग की दिक्कत से निपटने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है. इनमें शादियों पर तीन महीने का बैन लगाने से लेकर प्रांत के अधिकांश हिस्सों में परिवहन विभाग द्वारा नए दिशानिर्देश जारी करना शामिल है.
प्रदूषण की मार झेल रहा लाहौर दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में नंबर एक पर है. प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अक्तूबर से अंत से अब तक प्रदूषण के कारण विभिन्न अस्पतालों में छाती का संक्रमण, आंख संबंधी परेशानी ह्रदय रोग समस्याओं के अलावा सांस संबंधी बीमारी के 20 लाख मामले सामने आए हैं. पंजाब प्रांत की सरकार ने शुक्रवार को बढ़ते प्रदूषण के कारण स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया. वहीं, स्कूलों की छुट्टी की गई.
बीमारियां तेजी से बढ़ीं
आंकड़ों के अनुसार, सात दिनों में पंजाब में सांस से जुड़ी बीमारियों के 463,845 मामले, अस्थमा के 30,414, हृदय रोग के 2,166, स्ट्रोक के 1,330 और कंजेक्टीवाइटिस के 3,094 मामले दर्ज किए गए. वहीं, पिछले 30 दिनों में पंजाब में 119,533 लोगों ने अस्थमा, 13,773 ने हृदय रोग, 5,184 ने स्ट्रोक और 11,197 ने कंजेक्टीवाइटिस की शिकायत की.