छत्तीसगढ़ में तीन दिनों तक आधार कार्ड नहीं बनेंगे, ऑपरेटरों की कल से हड़ताल
छत्तीसगढ़ आधार सेवा समिति ने अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल में जाने का निर्णय लिया है। यह हड़ताल 18 नवंबर से शुरू होकर 20 नवम्बर तक चलेगी। उक्त संबंध में समिति ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर हड़ताल की सूचना दे दी है। आधार सेवा की प्रमुख मांगों में आधार ऑपरेटरों को समय पर भुगतान और इन हाउस मॉडल में शामिल करने की मांग प्रमुख है।
इसके अलावा पैन कार्ड के द्वारा जन्म तिथि और 18 वर्ष के कम उम्र के बच्चों की अंकसूची से किसी भी प्रकार सुधार नहीं होता। इसके कारण लोगों को अपने आधार कार्ड में किसी भी प्रकार का अध्यतान करवाने हेतु परेशानी का सामना करना पढ़ता है। इसको ध्यान रखते हुए छत्तीसगढ़ आधार सेवा समिति ने आधार निगरानी समिति में प्रत्येक जिले के दो ऑपरेटरों को शामिल करने की मांग की। आधार केन्द्रों में आम जनता के द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले दस्तावेज यूआईडीएआई द्वारा अमान्य होने के कारण आम जनता एवं आधार संचलाकों के बीच अप्रिय स्थति निर्मित हो जाती है।
वहीं आधार केन्द्रों में किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर आधार संचालको को एजेंसी द्वारा किसी भी प्रकार का संरक्षण नहीं दिया जाता। जिसके कारण अप्रिय घटना का घटित होना सामान्य बात है, इससे कई बार लैपटॉप एवं मशीनों को नुकसान हुआ है। उसका मुआवजा देने का प्रावधान शासन के पास नहीं है। आधार सेवा समिति ने अपनी मांगो के लिए तीन दिवसीय हड़ताल 18 से 20 नवम्बर तक सांकेतिक हड़ताल सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में करने का निर्णय लिया है।