नमो भारत और दिल्ली मेट्रो: एक QR से दो ट्रेनों में यात्रा
नई दिल्ली. नमो भारत और दिल्ली मेट्रो में अब एक ही क्यूआर टिकट से यात्रा की जा सकती है. सोमवार को इसे आधिकारिक तौर पर लांच किया गया. इससे बगैर समय गंवाएं दोनों तरह के साधनों में यात्रा की जा सकती है. अगस्त में इस संबंध में एनसीआरटीसी (नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट सिस्टम) और डीएमआरसी के बीच समझौता हुआ था.
एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल और डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने मोबाइल ऐप पर नमो भारत और दिल्ली मेट्रो की टिकट बुक कर आधिकारिक तौर पर इस एकीकृत टिकटिंग सिस्टम की शुरुआत की.
उन्होंने कहा कि यह यात्रियों की राह को आसान करेगा और दिल्ली एनसीआर में सार्वजनिक परिवहन को प्रोतेसाहित करेगा. यात्री अब आरआरटीएस कनेक्ट ऐप के माध्यम से दिल्ली मेट्रो का क्यूआर कोड टिकट और डीएमआरसी मोमेंटम 2.0 ऐप से नमो भारत के लिए क्यूआर कोड टिकट बुक कर सकते हैं. नमो भारत अभी साहिबाबाद से मेरठ दक्षिण के बीच चल रही है. गाजियाबाद में नया बस अड्डा मेट्रो को नमो भारत के साथ कनेक्ट किया गया है. साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर के बीच ट्रायल चल रहा है. यहां आनंदविहार और न्यू अशोकनगर पर मेट्रो के साथ नमो भारत को कनेक्ट किया जाएगा. इस व्यवस्था से यात्रा आसान होगी. इससे नमो भारत व दिल्ली मेट्रो, दोनों परिवहन प्रणालियों के स्टेशनों पर लाइनें कम होंगी और समय बचेगा. एनसीआरटीसी ने आईआरसीटीसी के साथ भी इसी प्रकार का एक सम्झौता किया है. इससे आईआरसीटीसी प्लेटफॉर्म के माध्यम से भारतीय रेलवे के ट्रेन टिकट के साथ-साथ नमो भारत ट्रेन टिकट भी बुक कर सकते हैं. आनंद विहार पर नमो भारत से रेलवे स्टेशन भी कनेक्ट रहेगा. यात्रियों को यहां इस एकीकरण का लाभ मिलेगा.